इस पुस्तक में कथक नृत्य की पहचान सुलभ और सहजता से लिखी गयी है। ऎसी कई महिलाए है जो चाहते हुए भी नृत्य सीख नहीं पाती, वे इस पुस्तक के जरिये कथक नृत्य का ज्ञान ले सकती है। इस पुस्तक की भाषा बहुत ही आसान है, जो कोई भी इसे पढेगा तो उन्हें इसका जरुर फायदा होगा।